Uttarakhand

ऊबर ने देहरादून में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी सेवाएं पुनः शुरू कीं

देहरादून। घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद ऊबर देहरादून में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी परिवहन सेवाएं शुरू कर रहा है। राईडर्स सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सुरक्षित, भरोसेमंद व सुविधाजनक तरीके से हवाई यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊबरगो व ऊबर प्रीमियर सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। शिवा शैलेंद्रन, हेड, राईडशेयरिंग, नार्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, ‘‘हमें भारत के अनेक शहरों में हवाई यात्रा के लिए सेवाएं पुनः शुरू करने की खुशी है। इससे हमारे ड्राईवर्स को पुनः आय अर्जित करने के अवसर प्रदान हो सकेंगे। हम अपने ड्राईवर्स एवं राईडर्स को सर्वाधिक हाईज़ीन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ पिछले कुछ हफ्तों में ऊबर ने विस्तृत सुरक्षा उपाय लान्च किए हैं, जिनमें गो आनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स व ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पालिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, मैंडेटरी ड्राईवर एजुकेशन एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पालिसी शामिल है, जो राईडर्स व ड्राईवर्स को सुरक्षित महसूस न होने पर ट्रिप्स को निरस्त करने की अनुमति देती है। इन उपायों के अलावा ऊबर ने 3 मिलियन मास्क एवं 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टैंट व सैनिटाईज़र्स भी अपने ड्राईवर्स को निशुल्क दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button