NationalNews UpdateUttarakhand
रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार। रेलवे से सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को लक्सर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवकों में से एक को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी समय सिंह रेलवे में नौकरी करते थे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी सुदेशना देवी वारिस के तौर पर उनकी जगह नौकरी पा गईं। वह वर्तमान में कस्बे की रेलवे कॉलोनी में रहती हैं। शनिवार को सुदेशना सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर उन्होंने अपने घर पर रिसेप्शन पार्टी रखी। दिन में पार्टी चल रही थी और रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी बीच कुआंखेड़ा गांव के दो युवक भी पार्टी में पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने तमंचा निकालकर डीजे पर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान छाती में गोली लगने से 25 वर्षीय पंकज पुत्र इंद्रराज निवासी टांडा महतोली और 11 वर्षीय हिमांशु पुत्र धीर सिंह निवासी नगला इमरती हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज सुदेशना देवी के रिश्ते में भतीजे हैं जबकि हिमांशु उनका पोता बताया जा रहा है। हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगने से डीजे पर डांस कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले दो युवकों में से एक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जबकि, एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं, पार्टी में मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पंकज की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि हिमांशु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस बुलाकर युवक को उसके हवाले कर दिया।