नशे के दो सौदागर गिरफ्तार
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट और आईडीपीएल चौकी पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 200 ग्राम चरस और 5 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर ने आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि को सूचना दी कि हरिद्वार की ओर से एक कार ऋषिकेश की ओर आ रही है। इसमें नशीला पदार्थ तस्करी किया जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय फोर्स हनुमान मंदिर कैनाल गेट पहुंचे। उन्होंने बैरिकेडिंग कर संबंधित कार को तलाशी के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। दूसरी ओर त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार को भी मुखबिर ने सूचना दी कि श्मशान घाट चंद्रभागा में स्कूटी पर एक युवक चरस की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख स्कूटी सवार युवक घबरा कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपियों की पहचान भगत सिंह राणा निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश और अनिकेत निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।