News UpdateUttarakhand

जेवरात चमकाने के नाम पर जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

टिहरी। जेवरात चमकाने के नाम पर जेवरात चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराये गये जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सरोजनी देवी निवासी ग्राम धर्मपुर द्वारा थाना देवप्रयाग में तहरीर देकर बताया गया कि दो अनजान व्यक्तियों द्वारा उनके घर में आकर सोना चांदी के जेवरों को पाउडर से चमकने की बात कहकर छल से जेवरों को चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी से जेवर चोरी कर लिये गये है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा सीसी टीवी कैमरे खंगाले गये तो उसमें घटना के समय दो पुरुष जो पीड़िता के घर के पास सीसीटीवी में दिखाई दियेए जिसकी पीड़िता द्वारा पहचान कर ली गयी। जिन्हे पुलिस टीम के अथक प्रयास से मात्र 2 घंटे के अंदर ही घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम चंदन शाह पुत्र स्व. सरगुज शाह व सुशील शाह पुत्र महादेव शाह निवासी ग्राम चकला मौला नगर चमेली थाना फलका पोस्ट मौला नगर जिला कटिहार बिहार बताया। बताया कि हम लोग पहाड़ क्षेत्रों मे घूमकृघूम कर जेवरों को सफाई के नाम पर हेर फेर कर जेवरातों को ले लेते है। हम ज्यादा तर उन घरों में जाते हैं जहां महिला अकेले होती हैं। आरोपियों के कब्जे से चुराये गये जेवरात भी बरामद किये गये है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button