बीईजी आर्मी तैराक दल के सैनिकों को सम्मानित किया
हरिद्वार। कांवड़ मेले में सराहनीय कार्यों के लिए बीईजी आर्मी तैराक दल के सैनिकों को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सीसीआर में सम्मानित किया। सभी सैनिकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न घाटों पर तैनात तैराक दल ने 132 कांवड़ियों को बचाया। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेला-2022 चुनौतीपूर्ण था क्योंकि विगत दो वर्षों में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण मेला नहीं हो पाया था। पूर्व में ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या बहुत अधिक होगी, जो लगभग चार करोड़ तक पहुंच गयी। सम्पूर्ण कांवड़ मेले में सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों ,स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। डीएम ने रेड क्रास सचिव और नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी को भी सम्पूर्ण मेला अवधि में उत्कृष्ट कार्यों एवं सराहनीय समन्वय के लिये विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।