News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

खटीमा गोलीकाण्ड की बरसी पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय देहरादून में खटीमा गोलीकाण्ड की बरसी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राज्य निर्माण आन्दोलन में 1 सितम्बर को खटीमा गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत-शत् नमन करता है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन में खटीमा गोलीकाण्ड के शहीदों की बडी भूमिका रही है तथा खटीमा में हुए गोली काण्ड राज्य आन्दोलन की जनभावना से जुडा हुआ स्थान है परन्तु आज सत्ताधारी दल द्वारा शहीद स्थल के लिए चयनित भूमि को अन्यत्र स्थान्तरित करने का प्रयास किया जा रहा है जो शहीदों का अपमान होगा उन्होंने खटीमा स्थित शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि पर शीघ्र भव्य शहीद स्मारक बनाये जाने की भी मांग की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाश चैधरी, गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, रीता पुष्पवाण, संदीप चमोली, अभिशेक सिंह, देवेन्द्र सती, नवीन पयाल, सुनित सिंह राठौर, सीताराम नौटियाल, नेता प्रतिपक्ष पार्शद दल डाॅ0 विजेन्द्र पाल, मोहित नेगी, भूपेन्द्र नेगी, गौतम सोनकर, विजय रतूडी मोन्टी, अजय रावत, राॅबिन पंवार, संदीप कुमार, आयुश सेमवाल, नवनीत कुकरेती, सूर्य प्रताप राणा, अभिनन्दन षर्मा, प्रिंस षर्मा, अजय नेगी, विकास नेगी, मोहन काला, विषाल मौर्य, सुधीर सुनेहरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button