तेरहवीं पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सुशीला बलूनी के तेरहवीं पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पितृ प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि स्व. बलूनी ने जीवन पर्यन्त गरीब, असहाय और उत्तराखण्ड की प्रगति के लिए संघर्ष करने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राज्य की अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि स्व0 सुशीला बलूनी जी राज्य आंदोलन मेें पहले पंक्ति में रही और आन्दोलनकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत रही। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में उनका अहम एवं अविस्मरणीय योगदान सदैव याद रहेगा एक राजनेता एवं आंदोलनकारी नेत्री के तौर पर वह हमेशा उत्तराखंड के विकास एवं जनमानस की समस्याओं को लेकर संघर्षशील रही और वे महिला आयोग की अध्यक्ष होने के बावजूद भी संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहती थी।
माहरा ने कहा कि सुशीला बलूनी ने राज्य के युवाओं को राज्य की समस्याओं के लिए लड़ने का जो मंत्र दिया है वह हमेशा प्रेरणा का काम करेगा सत्ता की तानाशाही की उन्होंने कभी परवाह नहीं की एवं जनहित में हमेशा संघर्ष की आवाज को बुलंद रखा, इसलिए उन्हें हमेशा संघर्षशील एवं जुझारू योद्धा के तौर पर याद किया जाता रहेगा। श्रद्वांजलि देने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, आई कांग्रेस के अध्यक्ष विकास नेगी, महामंत्री बिरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, नीरज त्यागी आदि थे।