ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
देहरादून : ट्रैफिक निदेशालय से प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में लगे और भविष्य में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे राज्य ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे। स्वान और प्राइवेट नेटवर्क के जारिए इन कैमरों को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। इस योजना के तहत कुल 365 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।पुलिस मुख्यालय ने अपराध पर अंकुश लगाने और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था संचालन को प्राथमिकता में रखा है। इसी के लिए कुछ समय पहले ट्रैफिक निदेशालय बनाया गया। निदेशालय सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का संचालन कर रहा है। ट्रैफिक सुधार को लेकर कार्ययोजना पर काम चल रहा है। मगर, संसाधन और स्टाफ की कमी के चलते अभी ट्रैफिक सुधार के परिणाम अपेक्षा के अनुकूल नहीं मिल हैं।ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए निदेशालय अब प्रदेश के सभी जिलों को सीसीटीवी कैमरों से जोड़कर ट्रैफिक की रियल टाइम मॉनीटरिंग करेगा। ताकि जाम, नियमों का उल्लंघन और ट्रैफिक में सहयोग देने के लिए लोगों जागरूक कर सकें। वर्तमान में नौ जिलों के 285 सीसीटीवी लग गए हैं। चार जिलों और अन्य स्थानों पर जरूरत के अनुसार 80 कैमरे और लगाए जा रहे हैं।
यहां लगेंगे नए कैमरे गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।