व्यापारियों ने दुकान और आवास के लिए भूमि आवंटन की मांग की
टिहरी। उद्योग व्यापार मंडल इकाई कोटी कॉलोनी के व्यापारियों ने दुकान और आवास हेतु भूमि आवंटन की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद टीएचडीसी कोटी कॉलोनी से व्यापारियों को हटाने के षड़यंत्र में लगी हैं। व्यापारियों ने डीएम से कोटी कॉलोनी में उन्हें भूमि उपलब्ध करने की मांग की है।
बुधवार को उद्योग व्यापार मंडल इकाई कोटी कॉलोनी के व्यापारी व्यापार मंडलाध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने टीएचडीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापार मंडलध्यक्ष ने कहा कि वह पिछले करीब 30 वर्षों से अधिक समय से कोटी कॉलोनी में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चला रहे हैं, लेकिन बीते एक वर्ष से टीएचडीसी व्यापारियों को कोटी कॉलोनी से हटाने के षडयंत्र में लगी हैं, कहा वह समय-समय पर व्यापारिक प्रतिष्ठान और आवासों से बिजली और पानी के कनेक्शन के नोटिस जारी कर उन्हें परेशान करने में लगी है। कहा टीएचडीसी अन्य बांध प्रभावित व्यापारियों के भांति कोटी कॉलोनी के दुकानदारों और खोखा धारकों को अन्य बांध प्रभावित व्यापारियों की भांति आस पास के स्थान पर भूखंड उपलब्ध करवाये, ताकि वर्षों से रह रहे लोग अपनी रोजी-रोटी चला सके। कहा जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो उनकों मजबूर होकर टीएचडीसी के मुख्य गेट पर धरने के लिये बाध्य होंगे। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। मांग करने वालों में महामंत्री गोपाल रतूड़ी, प्रवीन रावत, बलवीर सिंह, शाकंबरी देवी, मुनेश पाल, सोनू भटनागर, गंगिता देवी, ममता देवी, वीरेंद्र चौहान, बुद्धि बिष्ट, नरेन्द्र रावत, दिलशाद, लक्ष्मी पांडे, बलवीर सरियाल, संगीता देवी, खुर्शीद आदि मौजूद थे।