BusinessPoliticsUttarakhand
टोल प्लाजा पर विवाद का कारण लोगों को जानकारी का अभाव होना हैः-मांगेसिंह
देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के संवाददाता लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे चूंकि यह टोल प्लाजा रीद्धि सिद्धि नामक कंपनी चला रही है और जब से यह टोल प्लाजा शुरू हुआ है तभी से विवादों में है इसलिये आज यहां के मैनेजर मांगेसिंह से हमारे संवाददाता ने बातचीत की और यह जानने के प्रयास किया कि आखिर विवादों का क्या कारण है, 20 किमी के दायरे में किन किन लोगों को छूट दी जा रही है, पास बनवाने के लिये क्या शर्ते हैं और कितने में मासिक पास बन जाता है, एम्बूलैंस, या प्राईवेट टैक्सी या कार जो कि करोना मरीज को अस्पताल ले जा रही है तो क्या उस पर भी टोल टैक्स लगाया जायेगा आदि अनेक विषयों पर बातचीत की, जिसको सुनने व देखने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-