News UpdateUttarakhand

खसरा और रूबेला बीमारी के उन्मूलन को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

टिहरी। ’सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खसरा और रूबेला बीमारी के उन्मूलन हेतु टीकाकरण एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर चर्चा कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये।’
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खसरा और रूबेला बीमारी टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष की आयु तक के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं की छूटी हुई डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण की रिपोर्टिंग हेतु आंगनवाड़ी एवं स्कूल में मैकेनिज्म विकसित करने तथा आशाध्आंगनवाड़ी से क्रास चैक कराते हुए एमओआईसी के माध्यम से समीक्षा करने को कहा गया। आंगनवाड़ी में दवाईयों को सुपरवाइजर के माध्यम से चैक कराने को कहा गया।
एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयरन और फॉलिक एसिड (आईएफए) गोलियों के वितरण और खाने को लेकर जनपद के 01 से 12 तक के सभी स्कूलों की हैल्थ वर्कर एवं हैल्थ एम्बेसडर के माध्यम से मैपिंग करने, प्रत्येक सप्ताह आशाओं के माध्यम से मॉनिटरिंग करने, एमओआईसी को चिकित्साधिकारियों की चैक लिस्ट बनाने तथा एनिमिया को विशेष रूप से फोक्स करने के निर्देश दिये गये। चिकित्साधिकारियों को सब सेंटर वाइज प्राथमिकता पर गर्भवती महिलाओं को आईएफए की गोलियां देने, प्रत्येक माह 03 बार चैकअप एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। डीपीओ को गर्भवती महिलाओं हेतु पोषण किट बनाने को कहा गया। इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी मनु जैन ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2023 तक जनपद में खसरा और रूबेला बीमारी के टीकाकरण हेतु माह अगस्त से अक्टूबर 2023 तक 03 चरणों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत माह अगस्त में 07 से 12 अगस्त, माह सितंबर में 11 से 16 सितम्बर तथा माह अक्टूबर में 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक टीकाकरण किया जाएगा, जिसकी रिपोर्टिंग यू-विन पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी अमित राय, सीएमएस श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्साल नरेन्द्रनगर अनिल कुमार, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल व दीपा रूबाली, डीपीओ शौहेब हुसैन सहित एमओआईसी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button