News UpdateUttarakhand

प्रतिभा को उभारने के लिए हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर चरणबद्ध ढ़ंग से आगे बढ़ना चाहिएः डा. विकास अरोड़ा  

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय, स्वयं कमेटी एवं कार्पोरेट एवं आरउटरीच सेल के संयुक्त तत्वावधान में बड़ा लक्ष्य बड़ी जीत पर वेबिनार में सनसाईन ग्रुप आफ इंस्टीटयूट राजकोट के डायरेक्टर डा0 विकास अरोड़ा ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उभारने के लिए हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर चरणबद्ध ढ़ंग से आगे बढ़ना चाहिए। इससे हम अपनी बात को सरल व सहज ढ़ंग से सामने वाले को समझाकर अपने लक्ष्य की पूर्ति कर समाज को अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं। क्षेत्र कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। आवश्यकता उस क्षेत्र विशेष के बारे में गहन अध्ययन, मनन की होती है। जो हमारे उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है। वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कार्पोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल द्वारा बड़ा लक्ष्य बड़ी जीत विषय पर आयोजित वेबिनार में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने श्रीमद्भगवदगीता के विभिन्न अध्यायों के उदाहरण प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करने के लिए अपना लक्ष्य प्राप्त कर उस दिशा में कार्य करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारण की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि इसी पर लक्ष्य की प्राप्ति निर्भर करती है। मैं इस वेबिनार के लिए आयोजक समिति को शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा लक्ष्य आपके मस्तिष्क का ताला खोलता है और मंजिल तक पहुंचाता है। वेबिनार के निदेशक प्रो0 पंकज मदान ने लक्ष्य की महत्ता को बताते हुए कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारित किये जीवन बिना प्राण वाले शरीर के समान होता है। अतः हमें लक्ष्य निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। वेबिनार के संयोजक डा0 दुगे्रश त्यागी ने मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए विषय के बारे में जानकारी दी। डा0 सुयश भारद्वाज ने वेबिनार में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस वेबिनार में डा0 दीक्षा शर्मा, कीर्ति शर्मा सहित 170 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button