News UpdateUttarakhand

क्रिकेट क्लब व कोल्ट्स के बीच हुई खिताबी भिड़ंत

हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग का पहला सेमीफाइनल मैच डी के स्पोर्ट्स हल्द्वानी कोल्ट्स के मध्य खेला गया। डीके स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये, टीम के लिये गुरू सिंमरन कुकरेजा ने 58 गेंद में 3 चैके की मदद से 35 रन,अथर्व अग्रवाल ने 58 गेंद में 1 छक्के और 1 चैके की मदद से 34 रन,आयुष जोशी ने 1 छक्के 3 चैके की मदद से 22 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये रणजी खिलाड़ी मयंक मिश्रा ने 3 विकेट, अंकित चन्दोला ने 3 जबकि सुनील बिष्ट ने 2 विकेट लिये, हल्द्वानी कोल्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में पूरा कर मैच को 5 विजेट से जीत लिया।
कोल्ट्स के लिये आदित्य आर्या ने 140 गेंद में 1 छक्के 8 चैके की मदद से नाबाद 76ट्ट रन बनाये, विकास भाटी ने 56 गेंद में 3 चैके की मदद से 27 ट्टनाबाद रहकर टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया, डी के स्पोर्ट्स के लिये सूरज सतवाल-हरीश मौर्य ने अपनी टीम के लिये 2-2 विकेट लिये,दूसरा मैच जी एन जी क्रिकेट एरिना के मैदान में हल्द्वानी क्रिकेट क्लब और गट्स एंड ग्लोरी के मध्य खेला गया। गट्स एंड ग्लोरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 41 ओवर सभी विजेट खोकर 157 रन बनाये, टीम के लिये सलामी बल्लेबाज लक्ष्य राय चंदानी ने 72 गेंद में 1 छक्के 5 चैके की मदद से 39 रन,हर्षित सडाना ने 71 गेंद में 5 चैके की मदद से 32 रन,हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के लिये रणजी खिलाड़ी दीक्षांशु नेगी ने 3 और गर्वित अधिकारी ने 3 विकेट लिये, जबाब में उतरी हल्द्वानी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 29 ओवर में पूरा कर मैच को 7 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया, टीम के लिये कुशाग्र मेलकानी ने 81 गेंद में 2 छक्के 9 चैके की मदद से नाबाद 75रन ,प्रभाकर नैनवाल ने 35 गेंद में 2 छक्के 5 चैके की मदद से 40 रन ,रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत 24 रन बबाकर नाबाद रहे, गट्स एंड ग्लोरी के लिये हर्षित सडाना ने 3 विकेट लिये,मैच के अंपायर विभय आर्या, सुंदर कपकोटी, जितेंद्र सिंह,हिमांशु ने निभाई जबकि स्कोरर नीरज पनेरू, रवींद्र थे। आज मैच के मुख्य अतिथि समाजिक कार्यकर्ता बंटी गोस्वामी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,वरिष्ठ क्रिकेटर सुनील साह, भगवती जोशी,त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपने, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, नरेंद्र अधिकारी, जगमोहन बगड़वाल, महेश सुयाल, अनूप जखमोला, संजय बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, इंदर जेठा,निशांत मेहता, अभिषेक कुमार,बॉबी आर्या मौजूद थे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपने ने बताया फाइनल मैच आज सवेरे 8 बजे से जीएनजी क्रिकेट एरिना कमलुवागांजा के मैदान में हल्द्वानी कोल्ट्स क्लब और हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण सांय 5 बजे से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button