तीर्थपुरोहितों ने गंगा संगम पर सामूहिक मुंडन कराया
देवप्रयाग। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में 11 तीर्थपुरोहितों ने गंगा संगम पर सामूहिक मुंडन किया। साथ ही सरकार की हिंदू तीर्थों के प्रति भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तीर्थपुरोहितों ने गंगाजल से संकल्प लिया कि जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं किया जाएगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
चारधाम तीर्थपुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल की अगुवाई में तीर्थपुरोहित अलकनंदा भागीरथी संगम पर पहुुंचे। उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को तीर्थपुरोहितों और हक हकूकधारियों के अधिकारों का हनन करने वाला बताया।
महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने सरकार को चेतावनी दी कि तीर्थपुरोहित अभी सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की आस लगाए हैं। यदि सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही, तो बोर्ड के खिलाफ सरकार को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। तीर्थ पुरोहित व विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक टोडरिया ने कहा कि सरकार में अगर साहस है, तो वह अन्य धर्म के किसी तीर्थ व उपासना स्थल के लिए कोई बोर्ड गठित कर देखे। तीर्थपुरोहित अत्रेश ध्यानी ने कहा की सरकार किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि को अपने अधीन करने की हिम्मत नहीं कर सकती वह केवल हिंदुओं के धर्म स्थलों को ही अपने नियंत्रण में लाने की कोशिश में जुटी है। इस मौके पर मुंडन करने वालों में अत्रेश ध्यानी, अशोक टोडरिया, शांति प्रकाश जोशी, राहुल कोटियाल, पुणेंदु बाबुलकर, आलोक भट्ट, नटवरलाल छहभाई, सूरी कोटियाल सहित 11 लोग शामिल थे।