तीरथ सिंह का नया मंत्रिमंडल नई बोतल पुरानी शराबः धीरेंद्र प्रताप
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नए मंत्रिमंडल को ष्नई बोतलमे पुरानी शराब की संज्ञा दी है। आज के मंत्रीमंडल गठन को राज्य के आगामी भविष्य पर किसी भी प्रकार के प्रभाव ना पडने की भविष्यवाणी करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब डूबता हुआ जहाज है और पहाड़ विरोधी मानसिकता रखने वाले मदन कौशिक के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अब तो यह तय हो गया है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में तो भाजपा का सूपड़ा साफ होगा तीरथ सिंह रावत के लोक सभा छोड़ देने के बाद होने वाले उपचुनाव में भी भाजपा की करारी हार होगी। धीरेंद्र प्रताप ने कहा 14 मार्च से उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव गढ़वाल मंडल केतूफानी दौरे पर निकल रहे हैं । जहां जगह-जगहगढ़वाल मंडल में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंत्रिमंडल में पुराने पिटे हुए चेहरे रख दिए हैं जिनके दम पर 2022 में भाजपा के सत्ता में वापसी का कोई सवाल नहीं है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रीतम सिंह के नेतृत्व में तेजी से काम कर रही है और 2022 के चुनाव में भाजपा का चुनावी जहाज डूबना तय है।