Uttarakhand

टिकटॉकर फैजल के खिलाफ साइबर एक्सपर्ट द्वारा दर्ज की गई राष्ट्रीय पोर्टल पर शिकायत

देहरादून। हिंदुस्तान में पहली बार टिकटॉकर फैजल के खिलाफ किसी साइबर एक्सपर्ट द्वारा दर्ज की गई राष्ट्रीय पोर्टल पर शिकायत, टिकटॉकर फैजल का टिकटॉक अकाउंट रिपोर्ट कर  ब्लॉक / बैन करवाया। साइबर एक्सपर्ट द्वारा की गई टिकटॉकर फैजल के खिलाफ साइबर शिकायत/एफआईआर दर्ज। शिकायत ने दिखाया असर, *टिकटॉक के रिव्यू 4.8 स्टार से घटकर हुए 1.3 स्टार*। समस्त भारतवर्ष टिकटॉक व टिकटॉकर फैजल के खिलाफ एकजुट।
पॉप्‍युलर टिकटॉकर फैजल के 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वायरल वीडियो में वह एक लड़की पर पानी फेंकते हैं जिसे एसिड बताया जाता है। वह लड़की से कहते हैं कि उसने उन्‍हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया ना। अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप होता है जो बताता है कि उसका चेहरा जल गया है। एक टिक टॉक सेलिब्रिटी के रूप में मशहूर फैजल के इस घृणित एक्ट के बाद साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत द्वारा साइबर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके साथ ही साथ समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सामने आया है जिसका कहना है कि एसिड अटैक जैसे अपराध को बढ़ावा देने के मद्देनजर फ़ैज़ल को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए साथ ही भारत में टिक टॉक अकाउंट बैन होना चाहिए साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाटा रिसर्चर, अंकुर चंद्रकांत देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून जिले से हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button