50 पेटी शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
हरिद्वार। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक और मारुति कार से 50 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा से तस्करी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। शनिवार को मंडावर चेक पोस्ट पर एक र ट्रक व मारुति कार को रोककर चेकिंग की गई। जिसमें 50 पेटी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में वाहनों पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। शराब के साथ पकड़े ट्रक चालक जितेंद्र निवासी नगला देहली पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, अनिल निवासी मकान नंबर 165 लक्खीबाग थाना कोतवाली जनपद देहरादून व कार चालक साना राजा निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल शूरवीर, हिमांशु, अमित रावत, संजय पंवार, विनय थपलियाल, सचिन कुमार, चालक लाल सिंह मौजूद रहे।