बाइक चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने गंगानगर से लोजपा नेता की बाइक चोरी और एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी में शामिल दो नाबालिगों को पुलिस ने संरक्षण में लिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार को सीओ ढीसी ढौंडियाल ने पत्रकार वार्ता में दो बाइक चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को गंगानगर निवासी लोजपा नेता वीरेंद्र भारद्वाज की बाइक चोरी हो गई थी। जबकि, 10 अगस्त को काले की ढाल निवासी अमन सैनी ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई दी। पुलिस ने दोनों ही मामले में केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की मदद ली गई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैराज तिराहे के पास से दो युवकों को दबोचा। आरोपियों विकास पुत्र सुरेशानंद और मुख्तियार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह दोनों निवासी मनसा देवी, श्यामपुर ने बताया कि बाइक चोरी कर उन्हें झाड़ियों में छिपा दिया था। बाइक को हरिद्वार में बेचने के फिराक में थे। उधर, पुलिस की दूसरी टीम ने हरिद्वार बाईपास रोड एआरटीओ के पास से चोरी की बाइक के साथ दो नाबालिग किशोरों सहित तीन लोगों को पकड़ा। पूछताछ के पता चला कि उन्होंने चोरी की बाइक गंगानगर से चुराई थी। पत्रकारवार्ता में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला, उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी मौजूद रहे।