गंगा तट से यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। गंगा तट से यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी हाई कोर्ट लखनऊ में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात गौरव कुमार सोनकर अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। 25 अक्टूबर को है वह गीता भवन घाट पर गंगा किनारे अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच किसी ने उनका बैग, मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले में छानबीन शुरू की। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपित हरि शंकर उर्फ शंकर थापा निवासी भीमगोड़ा बराज हरिद्वार, संदीप कुमार पुत्र बंशीलाल निवासी टिहरी बस अड्डा ऋषिकेश, तुषार सिंह पुत्र रघुनंदन निवासी भूपतवाला गंगा विहार कॉलोनी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 40 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।