News UpdateUttarakhand

पौड़ी में रविवार को तीसरा हादसा,एक की मौत, चार घायल

पौड़ी। रविवार को पौड़ी में दोपहर बाद तीसरा हादसा सतपुली हनुमान मंदिर के समीप हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार , सतपुली रेतपुर से पेंड्यूल शादी समारोह में जा रही एक कार दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास रेतपुर जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को ऊपर सड़क तक लाकर हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में वाहन में सवार रमेश सिंह की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button