6 दिन में काफी सस्ते हो गए ये स्मार्टफोन
स्मार्टफोन बाजार में नए फोन की लॉन्चिंग का असर सीधे तौर पर पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर पड़ता है। आमतौर पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पुराने स्मार्टफोन्स पर भारी छूट के साथ कई तरह के डिस्काउंट भी दिए जाते हैं। हम अपनी खबर में आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी कीमत हाल के ही कुछ दिनों में काफी कम हुई है। इनमें से कुछ फोन्स बजट कैटेगरी के भी हैं। बजट कैटेगरी के फोन्स होने के कारण ये फोन्स अब खरीदने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
जानते हैं किन स्मार्टफोन्स की कीमतें हुई कम:
सैमसंग गैलेक्सी J7 प्रो: सैमसंग का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18900 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 16900 रुपये में मिल रहा है।
इंफीनिक्स नोट 4: इस फोन में 1000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें, अब तक इस फोन की कीमत 8999 रुपये थी। कटौती के बाद अब यह फोन 7999 रुपये में मिल रहा है।
वीवो Y53: वीवो का यह फोन 500 रुपये सस्ता हुआ है। फोन की कीमत पहले 8990 रुपये थी। कटौती के बाद इस फोन की कीमत 8499 रुपये हो गई है।
सैमसंग J7 मैक्स: सैमसंग के इस फोन की असल कीमत 14900 रुपये है। यह फोन 3000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 11900 रुपये में मिल रहा है।
वीवो V7+: वीवो के इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कमी की गई है। इस फोन की कीमत पहले 21990 रुपये थी। अब इस फोन की कीमत 19990 रुपये रह गई है।
इंफीनिक्स जीरो 5: इंफीनिक्स का यह फोन 2000 रुपये सस्ता हुआ है। अब यह फोन 15999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन पहले 17999 रुपये में उपलब्ध था।
नोकिया 6: इस फोन की पहले की कीमत 14900 रुपये थी। फोन की कीमत में 1500 रुपये की कमी की गई है। अब यह फोन 13499 रुपये में मिल रहा है।