Uttarakhand
चुनौती है पर चिंता की बात नहींः कौशिक
देहरादून। भले ही राज्य में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा शतक लगाने जा रहा हो और कोरोना संक्रमण पहाड़ों के गांवो तक दस्तक दे चुका हो लेकिन सरकार का कहना है कि कोरोना से निपटना एक बड़ी चुनौती तो है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। काबीना मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारी स्थिति कहीं अधिक बेहतर है। उनका कहना है कि राज्य में अब कोई रेड जोन नहीं है। हरिद्वार जो रेड जोन में था अब वहां कोई भी न तो नया मामला आया है और वहंा सभी संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है और दून जहां सबसे अधिक मामले आये हैं उसके बारे में क्या कहेंगे तो उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा रेड, औरेंज और ग्रीन तथा कंटोमेंट व बफर जोन के लिए जो मानक तय किये गये है उसमें दिये गये पांच बिन्दुओं के आधार पर तय किया जायेगा कि आगे क्या करना है। राज्य अपने हिसाब से श्रेणी तय करके केन्द्र को भेजेगा। उनका मानना है कि राज्य में अब कोई रेड जोन नहीं है। तथा राज्य में पहले ही तमाम आर्थिक गतिविधियंा शुरू हो चुकी है। राज्य के अंदर और बाहर बस सेवा शुरू करने पर उनका कहना है कि अभी पड़ोसी राज्य से बात करने के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकेगा। वहीं उनका कहना है कि अभी हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के लिए भी इंतजार करना पड़ेगा। वहीं वह अभी चारधाम यात्रा शुरू होनेे से साफ इन्कार कर रहे है। उनका कहना है कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही काम करेगी। उनका कहना है कि जो ग्रीन जोन वाले जिले है उनमें इंटर स्टेट बस सेवा शुरू की जा सकती है।