News UpdateUttarakhand

रुड़की के होटल से 27 अन्तरराजीय सट्टेबाज गिरफ्तार

रुड़की। दिल्ली रोड स्थित होटल ऑल सीजन में गुरुवार देर रात सट्टा खेल रहे 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई। पुलिस को मौके से 12 लाख 50 हजार की रकम बरामद हुई है। पुलिस ने सभी सट्टेबाजों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई सफेदपोशों और कारोबारियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि गुरुवार की देर रात किसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूचना दी कि दिल्ली रोड स्थित होटल ऑल सीजन के दो कमरों में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस अगर सही तरह से कार्रवाई करे तो लाखों की रकम बरामद हो सकती है। साथ ही आरोपी भी पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना के मिलने पर एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान को इस मामले में बड़े गोपनीय तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ होटल ऑल सीजन के दो कमरों में छापा मारा। वहां पर 27 लोग सट्टा खेलते पकड़े गए। पुलिस को मौके से 12 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद हुई। साथ ही मौके से कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई लोगों के नंबर हैं। गिरफ्तार होने वालों में ऐजाज पुत्र मुनसफ, आबाद पुत्र यासिन, बालेन्द्र पुत्र साधुराम, आदाब पुत्र सुखा पहलवान, शहजाद पुत्र जाहिद हसन, मूल चन्द पुत्र रमेश कुमार, शहजाद पुत्र शरेउद्दीन, आसीफ पुत्र जाऊल, सलमान पुत्र मुगनीश, आर्पित पुत्र सुशील, इरफान पुत्र यामिन, मेहताब पुत्र जबरउद्दीन, आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली, सचिन कपूर पुत्र भारत कपूर, साजिद पुत्र हसन, निशाद पुत्र शहीद, कामिल पुत्र कासिम, विशाल आहुजा पुत्र वेदप्रकाश, राशिद पुत्र असगर, इमरान पुत्र मेहरबान, शहजाद पुत्र नजीर, शाहरूख पुत्र इस्तकार अली, अमजद पुत्र अख्तर, कामिल पुत्र अकरम, विकास पुत्र जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद व अमित पुत्र ओमप्रकाश शामिल है। पकड़े गय सट्टेबाज सहारपुर, मुजफ्फनगर, हल्द्वानी व हरिद्वार के रहने वाले है। पुलिस इन सभी को कोतवाली ले आई, जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button