News UpdateUttarakhand

लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के स्पीकर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में जाम एवं बिजली के ख़राब खंभों के संबंध में अधिकारियों को पत्र लिख कर कारवाही करने के निर्देश दिए। ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार शहर में लग रहे जाम से लोगों को हो रही परेशानी की वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर यातायात व्यवस्था पर जवाब मांगा। उन्होंने बताया कि, सड़क पर अवैध ठेली व गाड़ी पार्किंग करने के कारण निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पढ़ता है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को व्यवस्था बनाने को कहा जिससे सुचारू रूप से लोगों आवाजाही हो सके।
साथ हीं, विधानसभा अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को खराब स्थिति में खड़े विद्युत पोल व ट्रांसफामर की हालत से अवगत कराया। उन्होंने बताया कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर विद्युत पोल व ट्रांसफामर की स्थिति सही नहीं है जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता है। ऋतु खण्डूडी ने पदमपुर से सिंबल चौड़ जाने वाले मार्ग पर खोखले हो गए विद्युत पोल और ट्रांसफामर से विभाग को अवगत कराया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभीचौड़ स्थित ट्रांसफामर से बने खतरे का भी जिक्र किया व रात में ट्रांसफामर ना दिखने के कारण हो रही परेशानी भी बता कर इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button