काले किसान कानून की वापसी देर आये दुरुस्त आयेः धीरेंद्र प्रताप
देहरादून। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीनों किसान कानून वापस लिए जाने के फैसले का उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जोरदार स्वागत किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि देर आये दुरुस्त आये देर से ही सही सरकार ने ठीक फैसला लिया है।
उन्होंने किसानों को इस अवसर पर बधाई देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी है जिन्होंने बढ़-चढ़कर किसानों का साथ दिया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गलत फैसला लिया था जिसे वापस लेकर उन्होंने अपनी भूल में सुधार कर ली है ।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता महान होती है, नेता या राजनीतिक दल महान नहीं होते। यदि अच्छा काम करते हैं तो जनता अपने सिर पर बैठा देती और गलत काम करते हैं तो जनता उन्हें धरती पर पटकने में भी देर नहीं लगाती। उन्होंने कहा हाल के विधानसभा और संसद के उपचुनाव में कांग्रेस समेत उसके मित्र दलों की अनेक स्थानों पर जीत इस बात का द्योतक है की जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से नाराज है और उनके फैसलों से आजिअ आ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता को विश्वास में लेकर ही कदम उठाने चाहिए और यही बात तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पर भी लागू होती है। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने किसान आंदोलन के दौरान करीब 700 किसानों के उन परिवारों को सरकार द्वारा एक- एक करोड रुपयो की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिनके पूत इस आंदोलन के दौरान शहीद हुए हैं।