News UpdateUttarakhand

आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत आच्छादित कार्यांे की रिर्पाेट डीएम के समक्ष प्रस्तुत की

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में अपदा क्षति से होने वाले नुकसानों को न्यून/कम करने के लिए किये जाने वाले कार्याे सम्बन्धी प्रस्तवों को लेकर बैठक हुई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत का माह जून का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार को अयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त प्रस्तावों पर जिलाधिकरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन प्रस्तावों को प्राथमिकता दें जिसमें अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल रहा हो। बैठक में विभिन्न विभाओं द्वारा राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत आच्छादित कार्याे की रिर्पाेट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमें विकासखण्डों, नगर निकायों, तहसीलों व जिला पंचायत कार्यालय द्वारा कुल 561 पुल-पुलियांओं की मरम्मत/नवनिर्माण होना बताया गया है।
जिलाधिकारी ने पूर्व में बन चुकी 305 पुल पुलियाओं में से मरम्मत से ठीक हो सकने वाली पुल पुलियाओं के प्रस्ताव राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित करने के निर्देश दिये है। वहीं गदेरों पर 256 नये पुल/पुलियाओं के निर्माण सम्बन्धी प्रस्तावों पर जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तविक आवश्यकता जिसमें स्कूली बच्चों के निर्बाद्व आवागमन, अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलता हो ऐसे कार्याे प्रस्तावों को राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित करें। इसके अलावा बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वनाग्नि, वन सुरक्षा, नालों के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रस्तावों को शासन को भेजा जा सके। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्तावों में कार्यस्थल की फोटो को अनिवार्य रुप से शामिल करें ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। वहीं सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहर निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि में शामिल नहीं किये। स्पष्ट किया कि वे ऐसे कार्याे के प्रस्ताव उपलब्ध करायें जिन कार्याे को इस निधि के अर्न्गत किया जाना सम्भव हो। बैठक में डीएफओ नरेन्द्ररनगर राजीव धीमान, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग डीके सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता राजकीय सिंचाई बिजेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, बीआरओ के अधिकारी दिनेश कुमार सहित विभिन्न विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button