News UpdateUttarakhand
मेहमानदारी में आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की परम आनंद विहार कॉलोनी रोशनाबाद में मेहमानदारी में आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बबलू (50) वर्ष पुत्र कुंदनसिंह निवासी चुम्बका थाना डिडोली अमरोहा यूपी परमानंद विहार रोशनाबाद में अपने रिश्तेदारी में आया था। साथ में इनकी पत्नी भी मौजूद थी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ड अटैक का प्रतीत हो रहा है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।