NationalNews UpdateUttarakhand
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हुई, दून में दो और कोरोना पाॅजीटिव मामले पाए गए
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गयी है। सोमवार को भी दून में पश्चिम बंगाल के दो जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना के 46 मामले सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 24 मामले देहरादून से हैं। अच्छी बात यह कि प्रदेश में अब तक 13 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिन दो जमातियों को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, वे मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इन्हीं के दो साथियों में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बीती 12 मार्च को आठ लोगों की जमात दून आई थी। यहां आजाद कॉलोनी की एक मस्जिद में इन्होंने की दिन तक तब्लीग का काम किया। लॉकडाउन के बाद यह लोग यहीं फंसे रह गए। इस बीच यह लोग एक किराए के मकान में रहे। जिला नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दिनेश चैहान ने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस ने शहर में सघन अभियान चलाया था। इस दौरान 94 जमातियों को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा गया था। यह आठ लोग भी उन्हीं में शामिल थे। जिन्हें बिधौली स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब तक इनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग, पुलिस की टीमें चिह्नित कर रही हैं।