News UpdateUttarakhand
टिहरी बांध का नाम श्रीदेव सुमन सागर एवं सुमन जी पर डाक टिकट जारी होः नैथानी
देहरादून। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 76वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। श्री नैथानी ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखे साथ ही श्रीदेव सुमन ही के नाम से डाक टिकट जारी करे। उन्होंने गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिए इसलिए संसद भवन में उनकी मूर्ति को स्थापित करने की भी मांग की।