News UpdateUttarakhand

उत्तराखंड के बदमाशों ने किया जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर का किडनैप

देहरादून। यूपी के हाथरस जिले से जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को किडनैप करने वाले बदमाशों का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है। किडनैपिंग के बाद बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रखा था। तीन बदमाश भी अल्मोड़ा के ही रहने वाले हैं। एक बदमाशों तो यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मैनेजर अभिनव भारद्वाज को उनके चंगुल से मुक्त कराया।
जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज उत्तर प्रदेश के हाथरस गेट थाना क्षेत्र में रहते हैं। एक जनवरी दोपहर को अभिनव भारद्वाज सिकंद्राराऊ के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटे। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद अभिनव भारद्वाज की पत्नी ने पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस की टीम भी अभिनव भारद्वाज की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभिनव भारद्वाज की कहीं से कोई खबर नहीं मिली।
यूपी पुलिस के मुताबिक उसी रात को 9 बजे अज्ञात नंबर से अभिनव भारद्वाज के परिजनों को फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने परिजनों से कहा कि अभिनव भारद्वाज का किडनैप हो गया था। बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि पुलिस के पास गए तो अच्छा नहीं होगा। बदमाशों ने खुद को दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया।
इसके बाद हाथरस पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ भी एक्टिव हुई। बदमाशों को पकड़ने और अभिनव भारद्वाज को छुड़ाने के प्लान बनाया गया। एसपी सिटी रणवीर सिंह ने बताया कि अभिनव भारद्वाज के परिजन फिरौती की रकम लेकर यूपी के मुरादाबाद जिले में पहुंचे। जैसे ही परिजनों ने बदमाशों को रकम दी तो यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट भी बदमाशों के पीछे लग गई।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी आवास के पास तड़के करीब 5 बजे यूपी एसटीएफ ने कार सवार बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की तरफ से भी जवाब में गोलियां चलाई गई। इस दौरान एक गोली विशाल (28) नाम के बदमाश के गले के पास लगी, जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य दो आरोपी सुजल कुमार (20) और करन बिष्ट (20) को भी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बदमाशों की गाड़ी में मौजूद अभिनव भारद्वाज को भी पुलिस ने छुड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि विशाल राजपुरा चौकी धरमोला थाना कोतवाली अल्मोड़ा का है। वहीं, बदमाश सुजल कुमार कनैली कोतवाली अल्मोड़ा और करन बिष्ट मालगांव चौकी धरमोला थाना कोतवाली अल्मोड़ा का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज को अल्मोड़ा में ही छिपा कर रखा हुआ था।

Related Articles

Back to top button