News UpdateUttarakhand

सरकार का अधिकारियों पर बिल्कुल भी अंकुश नहीं रह गयाः करन माहरा

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में जारी एक बयान में कहा कि सरकार का अधिकारियों पर बिलकुल भी अंकुश नही रह गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को आश्स्वत करते हुए कहा था कि ईमानदारी से परीक्षा पास करने वालों को नियुक्तियां मिलेंगी पर आज एक ओर पटवारी घोटाले ने राज्य सरकार की जीरो टाॅलरेन्स एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की वायदे की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही एसएसएससी, सहकारिता एवं विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले में राज्य का नाम पूरे देश में रोशन कर ही चुकी है। माहरा ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के धैर्य का इंतिहान ले रही है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं हाकम सिंह का हाकम जरूर कोई और है जिसके तार भाजपा के बडे़ नेताओं से जुडे हुए लगते हैं। उन्होंने सार्वजनिक मंच पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये उस बयान की भी मुख्यमंत्री को याद दिलाई जिसमें धामीजी ने कहा था कि अब भर्तियों में धांधली के बारे में कोई सोच भी नही सकेगा।करन माहरा ने राज्य सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आज भ्रष्टाचारियों का पनाहगाह बन चुका है। उन्होंने कहा कि आंखिर प्रदेश का युवा कब तक सरकार के झूठे दिलासों में आकर अपने भविष्य को अंधकारमय करेगा।
श्री माहरा ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि परीक्षा घोटाले के अभियुक्तों द्वारा खुलेआम एक रिजोर्ट मंे परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर रटवायें गये। उन्होंने कहा कि इस तरह गोरखधंधा केवल और केवल बडे मगरमच्छो के बगैर संभव नही हो सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा घोटालों के अभियुक्तों को गिरफतार कर इतिश्री कर दी गई है परन्तु साक्ष्यों के अभाव मंे अभियुक्त बाहर निकल जाते हैं। करन माहरा ने कहा कि नकल माफियाओं को सरकार और कानून की कोई भी डर नही रह गया है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग में गोपनीय विभाग में कार्यरत अधिकारियों ने ही पेपर लीक किया है इससे सिद्व होता है कि नकल करने वालों की जड़ें कितनी फैली हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार नकल माफियाओं की कमर तोडने की बात करती रही है परन्तु नकल माफियाओं ने सरकार की दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे युवाओं का इस सरकार से मोह भंग होने लगा है। श्री माहरा ने कहा कि इस तरह के रोज हो रहे घोटालों से पूरे देश में देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम कलंकित हुआ है। इसकी भरपाई करना काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि पहले से ही बेरोजगारी, महंगाई से जनता की कमर टुटी हुई है, अब इस तरह के घोटोंलों से राज्य सरकार के प्रति लोगों का विश्वास समाप्त हो गया है।माहरा ने कहा कि कांगे्रस युवाओं की ध्वजवाहक बनकर सड़क से लेकर सदन तक भाजपा सरकार की ईट र्से इंट बजाने का काम करेगी। माहरा ने कहा कि पटवारी भर्ती घोटाले से लोक सेवा अयोग की प्रतिष्ठा एवं विश्वसनीयता में भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। श्री माहरा ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिंटिंग जज की अध्यक्षता वाली कमेटी से जाॅच कराई जाय जिससे दूध को दूघ पानी-पानी हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button