उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार देश-दुनिया के लोगों के लिए आत्मसात करने वालेः आदेश चौहान
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चैहान ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार देश-दुनिया के लोगों के लिए आत्मसात करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक दूसरे की संस्कृति को सरलता से समझा जा सकता है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें भारतीय प्राचीन वैदिक संस्कृति में संस्कारित करने का कार्य किया। उसी दिशा में विश्वविद्यालय आज भी निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उत्तराखण्ड व गुरुकुल की संस्कृति व परंपरा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आचार्यकुलम, डीपीएस दौलतपुर, डीएवी हरिद्वार, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। संचालन डॉ. हिमांशु पंडित ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. वीके सिंह, प्रो. अम्बुज शर्मा, प्रो. सुचित्रा मलिक, डॉ. लोकेश जोशी, डॉ. मनीला, डॉ. रितु अरोड़ा, डॉ. पंकज कौशिक, नवीन, विरेन्द्र पटवाल, हेमंत सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा, नागेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।