News UpdateUttarakhand
एम्स मार्ग के निर्माण कार्य का विस अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एम्स मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। अवगत है कि ऋषिकेश नगर में सीवर लाइन बिछने के कार्य के दौरान एम्स सड़क मार्ग पर आवागमन में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण सड़क भी बदहाल हो चुकी थी। जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लगातार लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के संग बैठक कर सीवर लाइन निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विगत दिनों लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाने के बावजूद आज एम्स सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसका की विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आज मौके पर निरीक्षण भी किया गया।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से त्वरित गति से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों में किसी भी प्रकार का समझौता ना हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि अब जब सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तो सभी सड़कों को दूरस्त किया जाएगा एवं लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या का निदान होगा। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एल के कैलखुरा, कनिष्ठ अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।