News UpdateUttarakhand

प्रदेश का बजट सामाजिक जन आकांक्षाओें के अनुरूपः कैंथोला

श्रीनगर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि प्रदेश का बजट 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनने के मार्ग पर निर्णायक रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित है। साथ ही भाजपा सरकार का यह बजट सामाजिक जनआकांशाओं के अनुरूप राज्य में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने वाला है और सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला है। सोमवार को अदिति स्मृति न्यास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बिपिन कैंथोला ने कहा कि बजट के आकार में 18.05 फीसदी की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 77407 करोड़ रुपए का होना, साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट और स्वयं के संसाधनों से कुल इन्कम का भी 18.44 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 24744 करोड़ होना दर्शाता है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होने कहा यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक लाभ पहुंचाने वाला बताया। बजट में एक ओर युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षा से रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। कहा कि बजट में हर एक पहलु और वर्ग को छुआ है। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन, जितेंद्र रावत, गिरीश पैन्यूली, दिनेश असवाल, डा. सुधीर जोशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button