Uttarakhand
टीएचडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
ऋषिकेश। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 27 अक्टूबर, 2020 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ । अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा 27.10.2020 को गंगाभवन प्रागंण में ई-माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह में निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, निदेशक (वित्त) जे.बेहेरा, निदेशक (तकनीकी) आर. के. विश्नोई व मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा सतर्कता विभाग की पुस्तिका “ बी इनर्फाम्रड बी भिजलेंट’ का अनावरण ई-माध्यम द्वारा भी किया गया । लॉन्च करने के पश्चात ई-पुस्तिका वाटसऐप एवं अन्य माध्यमों से साझा की गयी ।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रत्येक वर्ष उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर) का जन्मदिन आता है । नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए, यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है । इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2020 तक “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” विषय के साथ मनाया जा रहा है इसके साथ ही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सतर्कता और भ्रष्टाचार -विरोध पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन (27-29 अक्टूबर, 2020) का आयोजन कर रहा है जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी सतर्कता जागरूकता समप्ता के दौरान दिनांक 27.10.2020 को संबोधित किया जिसे लाइव वेबकास्ट किया और इसे केन्द्र सरकार के सभी संगठनोंध्विभाग ध्उपक्रमों के अधिकारियों ने लाइव वेबकास्ट देखा।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (सतर्कता) कुमार शरद, अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) डी.एस. गुसाईं, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) एन.के. प्रसाद तथा उप महाप्रबन्धक (का.नीतिध्कॉरपोरेट संचार), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा शपथ ली। टीएचडीसीआईएल, ऋषिकेश एवं सभी यूनिट कार्यालयों में दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कारपोरेश में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 20.10.2020 से 27.10.2020 तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता, 27.10.2020 को ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता, 28.10.2020 को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं 29.10.2020 को मानव संसाधन विभाग, ऋषिकेश द्वारा व्याखान वेबिनार तथा 20.10.2020 से 27.10.2020 को छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता विभाग, प्रशासन विभाग, कार्मिक कल्याण विभाग एवं कॉरपोरेट संचार विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।