विस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश नगर निगम के सभी वार्डों में जर्मन विकास बैंक के अंतर्गत 428 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र प्रारंभ होने वाले सिवरेज कार्यों के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए प्रयासों हेतु उनका आभार व्यक्त किया।
सस्था एवं भारत सरकार के बीच लोन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित होने के बाद योजना को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चैमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में लगातार नई योजनाओं के माध्यम से पेयजल, सीवरेज से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से एवं जनता के आशीर्वाद पर वह दिन रात क्षेत्र के विकास में तत्पर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि 428 करोड रुपए की इस योजना से क्षेत्र में सिवरेज से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर मनोज जखमोला, सुभाष बाल्मीकि, सुमित पवार भूपेंद्र राणा, मानवेंद्र कंडारी, राजेश व्यास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।