Uttarakhand
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा नवजात शिशु व उसकी माँ को पोषक आहार, कपड़े, बेबी किट तथा राशन सामग्री कराई गई उपलब्ध
देहरादून। आज दिनांक 21-04-2020 को थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस टीम के साथ रोज की भाँति रानीपोखरी स्थित जाखन नदी में झुग्गी झोपडी में निवास कर रहें निर्धन परिवारों की कुशलता जानते हुये व राशन वितरित करतें हुये सुधीर सिंह पुत्र रोशन लाल निवास ग्राम रेहुआ बनगाँव कनौज उ0प्र0 की झोप़ड़ी पर पहुँचे, जहाँ श्री सुधीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती कृष्णा देवी को दिनांक 20-04-2020 को पुत्र हुआ हैं, किन्तु लाक डाउन के चलते उसे काम न मिलने के कारण उसके पास अपनी पत्नी व नवजात शिशु के लिये आवश्यक समाग्री लाने में असमर्थ है। जिस पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी व पुलिस टीम द्वारा श्रीमती कृष्णा व उसके नवजात शिशु हेतु पोषक आहार (घी,बादाम, किसमिस, काजू, खसखस, अजवाईन, गोंद, गुड, दूध, मखानें, काडी), नवजात शिशु हेतु कपड़े व बेबी किट उपलब्ध कराया गया। साथ ही पूरे परिवार हेतु राशन सामग्री (आटा, चावल, तेल, मशाले, चीनी, चायपत्ती, दालें, नमक, माचिस, साबून आदि) भी उपलब्ध करायी गयी। और भविष्य में हर प्रकार की सहायता करने का आश्र्वासन दिया गया। पुलिस कार्यवाही की परिवार जनों व स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई।
Attachments area