टर्म प्लान 20 परसेंट तक हो सकते हैं महंगे, ’1 अप्रैल से दरें बढ़ने की संभावना’
देहरादून। इंश्योरेंस विशेषज्ञों के अनुसार इंश्योरेंस कंपनियों ने 1 अप्रैल, 2021 से प्रीमियम में इजाफा करने का संकेत दिया है उसी समय से इंसुरेंस कंपनियों की नए कॉन्ट्रैक्ट भी लागू होंगे यानी नए वित्त वर्ष की शुरुआत से कंपनियां प्रीमियम में बढ़ोतरी कर सकती हैं। अगर आप टर्म प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अब देर ना करें।
जल्द ही टर्म प्लान 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। कुछ जीवन बीमा कंपनियों ने संकेत दिया है कि टर्म प्लांस के रेट 1 अप्रैल 2021 से बढ़ सकते हैं जब नए रीइंस्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट लागू होंगे। दरअसल अधिकांश बीमा कंपनियां जेसे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस और एगोन लाइफ इंश्योरेंस आदि टर्म प्लान का प्रीमियम बढ़ाने की तैयारी कर कर रही हैं। इसकी वजह यह है कि देश की कई रीइंस्योरेंस कंपनियां अपनी दरें बढ़ा चुकी हैं। ये कंपनियां जीवन बीमा कंपनियों के जोखिम का इंश्योरेंस करती है। रीइंस्योरेंस कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाने से बीमा कंपनियों पर दबाव बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के कारण बीमा कंपनियों को पहले की अपेक्षा अधिक मोर्टालिटी क्लेम का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बीमा उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि जल्द ही बीमा कंपनियां प्रीमियम में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। प्रीमियम में बढ़ोतरी का असर नई पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों पर होगा। पुराने ग्राहकों पर इसका असर नहीं होगा। उनका पहले का फिक्स प्रीमियम जारी रहेगा।