’केयर कालेज में नर्सिंग के विद्यार्थियों को बताएं योग के गुण’
हरिद्वार। विश्व योग दिवस के अवसर पर केयर कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में योग प्रदर्शन कर सभी छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक किया। तथा प्रतिदिन योग करने से होने वाले फायदों से अवगत कराया।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर सुभंगिनी शर्मा ने कहा कि योग करने से शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ ही हमारा मन भी स्वस्थ हो जाता है। स्वच्छ मन,बुद्वि, शरीर से ही हम किसी काम को सुचारू रूप से कर सकते है। योग करने से हमारा मन एकाग्र होता है,और शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। वरिष्ठ शिक्षिका नेहा शर्मा ने कहा कि योग दिवस पर योग करने योग के प्रति जागरूकता का दिन है। योग भारत से निकल कर आज पूरे विश्व मे पहुँच गया है यह हमारे लिए गर्व की बात है। प्रतिदिन योग करने वाला व्यक्ति सभी रोगों से मुक्त रहता है। भारत मे बढ़ रही मरीजो की संख्या को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को योग से अपनी दिनचर्या प्रारम्भ करनी चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक अनिल बॉबी ने योग से होने वाले लाभों को बताया और कहा कि यदि हम प्रतिदिन योग करते हैं तो हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। कार्यक्रम में राधव दीक्षित,आशीष, अंकिता गोस्वामी,कनिका,शिवानी,स्वाति,