News UpdateUttarakhand

किशोरी दुष्कर्म और हत्याकांडः महिला कांग्रेस ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव

हरिद्वार। किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म फिर हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। ज्योति रौतेला के मुताबिक प्रदेश में एक साल 11 महीने के अंदर करीब 1500 रेप की वारदातें हो चुकी है। अन्य जिलों के मुकाबले हरिद्वार जिले में महिला के साथ हुई अपराधों की संख्या दोगुनी है।
ज्योति रौतेला का आरोप है कि इस तरह की वारदातों में ज्यादातर बीजेपी के नेताओं की संलिप्ता पाई जाती है। ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश सरकार इन लोगों को संरक्षण दे रही है। जिस वजह से ऐसे लोगों के अंदर कानून का कोई डर नहीं है। ज्योति रौतेला ने सरकार से मांग की है कि 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले और उसकी हत्या की करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा ये केस भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने एसपी सिटी को भी ज्ञापन दिया है। ज्योति रौतेला ने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के लिए शर्मिदगी की बात है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी पूर्व बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी समेत तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Related Articles

Back to top button