News UpdateUttarakhand

आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया तीज महोत्सव

देहरादून। पछवादून जिलाध्यक्ष, कांग्रेस लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आर०के० गार्डन भाउवाला में तीज महोत्सव मनाया गया। डॉ इंद्रा अग्रवाल, डॉ पूजा भाटी, निकिता थापा के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में पहुचकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैटवाक, लोकगीतों में नृत्य प्रस्तुति, फन गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गयी। जिसकी विजेता तीज क्वीन प्रथम विजेता पिंकी रावत, दृतीय विजेता रेखा रतूड़ी,तृतीय विजेता सुनीता नेगी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अतिथियों ने सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम संचालिका लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि तीज का त्यौहार आपसी भाई-चारे और प्रेम को बढाने का त्योहार है, लेकिन आज के समय में पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहार लगातार समाप्ति की ओर बढ़ रहे है, इसका सबसे बड़ा  कारण युवा पीड़ी में इन त्योहारों को लेकर अज्ञानता है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि इन त्योहारों को विलुप्त होने से बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम में जज के रूप में कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरीमा दसौनी मेहरा उपस्थित रहीं। इस मौके पर पीके अग्रवाल, विकास शर्मा, राजकुमार, मो0 मुदसर, मनोज, रीना नेगी, मीना नेगी,ऋषिता, रजनी, इंदुबाला, शिवानी, पिंकी, पुष्पा भंडारी,हेमा रतूड़ी,नेहा,आरती,सीमा,एकता,सरोज,सुंदरी नेगी, अनुसूया बिष्ट, आनंदी नेगी, रमेश चंद, सुशील कुकरेती, मनीषा, ज्ञान चंद, ईश्वर सिंह, प्रेम किशोर शर्मा, पवन सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button