News UpdateUttarakhand

उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए टी.बी. चैम्पियन की सक्रिय सहभागिता आवष्यकः डॉ तृप्ति बहुगुणा

देहरादून। उत्तराखण्ड टी0बी0 मुक्त नेटवर्क  कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0बी0 की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु उत्तराखण्ड राज्य टी0बी0 सेल एवं ‘‘रीच संस्थान’’ द्वारा राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत आज राज्य स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं प0क0 एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं प0क0 द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड को टी0बी0 मुक्त बनाने के लिए टी0बी0 चैम्पियन की सक्रिय सहभागिता आवष्यक है, जिसके लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग टी0बी0 उन्मूलन हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करेगा।
ततपष्चात स्मृति कुमार, प्रोजेक्ट लीड, रीच द्वारा यूनाईट टू एक्ट प्रोजेक्ट से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी गयी साथ ही बताया गया कि यह कार्यक्रय राज्य के 05 जनपदों में चलाया जा रहा है एवं अन्य जनपदों में तकनीकी सहायता दी जायेगी। इसके पश्चात टी0बी0 चैम्पियन लक्ष्मी, जसबीर द्वारा टी0बी0 के दौरान व्यतीत किये गये अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किये गये। संजय कुमार, कम्यूनिटी एसेसमेंट स्पेसिलिस्ट, रीच संस्थान द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न जागरूक कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। कविता नबियाल, फाईनेंस ऑफिसर, स्वास्थ्य महानिदेषालय, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त चलाये जा रहे जारूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किये। इसके पष्चात मुख्य अतिथि डा0 तृप्ति बहुगुणा, महानिदेषक, चिकि0 स्वा एवं प0क0, द्वारा रीच संस्थान के माध्यम से चलाये जा रहे कार्यक्रम में सम्बन्धित जनपदों से आये विभिन्न अधिकारियों से सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गयी। उक्त कार्यक्रम में रीच संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य प्रतिभागियों को मोमेण्टोज एवं सर्टिफिकेट वितरित किये गये। रीच संस्थान के दीपक रंजन मिश्रा एस0ओ0एल0, द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अंत में अनिल सती, आई0ई0सी0 अधिकारी, टी0बी0 सेल, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी- देहरादून, पौड़ी, एम0ओ0टी0सी0-ईंचार्ज, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, हल्द्वानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी-नैनीताल, देहरादून, उधमसिंह नगर, टिहरी हरिद्वार, रिजाबुल अहमद, जिला कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर, उधमसिंह नगर, शहनाज चौधरी, जिला कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर, नैनीताल, किरन नेगी, जिला कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर, हरिद्वार, गालिब, जिला कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर, देहरादून एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति से संजय सिंह बिष्ट, उप निदेषक, टी0आई0 एवं सौरभ सहगल, सहायक निदेषक, आई0ई0सी0 के साथ ही टी0एस0यू0 से दीपक तिवारी, टीम लीडर एवं वीर सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर, एडवोकेसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button