AdministrationHealthNews UpdatePoliticsUttarakhand
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने किया देहरादून में आयुष्मान सभा का शुभारम्भ
देहरादून। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के माजरा क्षेत्र में आयुष्मान सभा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में लाथार्थियों को आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। जहां एक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस को दी गयी वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग की गयी व निःशुल्क दवा वितरित की गयी।
इस अवसर पर डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य ने अंगदान पंजीकरण, रक्तदान, रक्तदाता पंजीकरण, आभा आई.डी. पंजीकरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य स्थापना दिवस तक उत्तराखण्ड के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड का कवच उपलब्ध कराना है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आह्वान किया कि वे सभी अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं तथा माजरा क्षेत्र को आयुष्मान वार्ड घोषित करवायें। आयुष्मान भव अभियान में जनपद देहरादून के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आशा कार्यकत्रियों की जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने देहरादून में आयुष्मान भव अभियान के आंकड़े प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि देहरादून से पहला आयुष्मान ग्राम अथवा वार्ड की घोषणा हो। इसके लिए विभाग निरंतर समुदाय स्तर पर शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों के आभा एवं आयुष्मान कार्ड तैयार करवा रहा है।
क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप एवं अक्षांश एवं चित्रांश प्रा0लि0 के सहयोग से आयोजित आयुष्मान सभा एवं स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, आभा आई.डी., आयुष्मान कार्ड वितरण तथा अन्य रोगों की जांच तथा दवा वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा लाभार्थियों को आभा आई.डी. व आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन.एच.एम., डॉ0 निधि रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनयूएचएम डॉ0 वंदना सेमवाल, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रायपुर डॉ0 प्रताप रावत, सिटी अर्बन हेल्थ आफिसर राकेश बिष्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत, जिला सलाहकार एनसीडी अर्चना उनियाल जिला आशा समन्वयक दिनेश पांडे सहित जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पब्लिक हेल्थ मेनेजर नीतू वालिया ने किया।