HealthUttarakhand

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया पोलियो अभियान का शुभारम्भ

देहरादून। रविवार को उत्तराखण्ड में सब राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो गया है लेकिन पोलियो लौट सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना अति आवश्यक है, जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने अपील की कि जनपद के समस्त अभिभावक अपने जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। कोरोना महामारी के संवेदनशील दौर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि घर-घर पोलियो की खुराक पिलाते समय स्वास्थ्य कर्मी तथा अभिभावक कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन अवश्य करें।
      जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 सुधीर पाण्डेय ने अभियानक की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद देहरादून में पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 1245 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 56 ट्रांजिट एवं 20 मोबाइल बूथ हैं, शेष 1169 स्थिर बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर जनपद देहरादून के 2 लाख 10 हजार 288 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। बूथ दिवस 27 जून को बूथों पर तथा 28 जून से 3 जुलाई तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसके लिए 1002 टीमें बनायी गयी हैं तथा पर्यवेक्षण हेतु 249 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियां को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
     शुभारम्भ अवसर पर जिला चिकित्सालय की राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 कुलदीप मार्तोलिया, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 शिक्षा जंगपांगी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ0 विकाश शर्मा, हेल्थ पोस्ट गांधी चिकित्सालय प्रभारी ए0एन0एम0 सरला थपलियाल, जिला आई0ई0सी0 समन्वयक पूजन नेगी, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञदेव थपलियाल, प्रतिरक्षण फील्ड सुपरवाइजर देवेन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button