AdministrationNews UpdateUttarakhand
स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नगर निगम देहरादून द्वारा विचार संगोष्ठी का किया गया आयोजन
देहरादून। स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नगर निगम देहरादून द्वारा वार्ड नंबर 100 में एमआरएफ नथुआवाला में नगर आयुक्त के मार्गदर्शन में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा की गई और विशेष उपस्थिति हर्षवर्धन गैरोला मा विधायक रहे। कार्यक्रम में वायुमंडल को हर तरह के प्रयोग करके स्वच्छ करने पर विचार हुआ और सभी के प्रयासों से ही वायुमंडल सुरक्षित रह सकता है साफ रह सकता है इस संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एसपी जोशी सहायक नगर आयुक्त, पार्षद स्वाति डोभाल, भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख अनूप डोभाल , मंडल अध्यक्ष अशोक राजकुमार, फीडबैक फाउंडेशन के प्रबंधक राहुल, निगम के सफाई निरीक्षक पुष्पा रोकथाम एवं महिपाल गहलोत , प्रशासनिक अधिकारी पवन थापा, शिवम ओबरॉय अमित काला , आयुष इंदु कनिष्ठा सोनाली साक्षी मोनिका, सौरभ भंडारी नीरज पाल ,सुभाष एकेडमी के एडमिन और कई बच्चों ने तथा भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात स्वच्छ वायु के लिए नागरिकों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर किए और महापौर महोदय द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को कपड़े के थैले वितरण किए।