News UpdatePoliticsUttarakhand

स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे आयोजित :-मथुरादत्त जोशी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरा दत्त जोशी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर दिनांक 19 नवम्बर 2023 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जयन्ती के अवसर पर समस्त जिला/महानगर मुख्यालयों में श्रद्वांजलि कार्यक्रम के साथ-साथ अस्पताल में मरीजों एवं गरीबों में फल वितरित, रक्तदान, इंदिरा जी के जीवन पर विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा श्रीमती इन्दिरा जी भारत की एक मात्र पहली महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नवाचार और सरलता का मार्ग प्रशस्त किया। हरित क्रान्ति, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, शिमला समझौते के फलस्वरूप बांग्लादेश का उदईरीकरण, पहले आदमी को अंतरिक्ष में भेजना और विदेशी नीतियों की सुविधा देना उनके चतुर नेतृत्व को दर्शाती है।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि लौह महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के मजबूत इरादों से ले0जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा जी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और अदम्य साहस की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक विजय हांसिल की थी, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान का विभाजन होकर एक नया देश बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने कहा स्व. इंदिरा जी ना केवल भारत की बल्कि विश्व की नेता थी। उनके अदम्य साहस के विश्व के कई देश कायल थे।

Related Articles

Back to top button