AdministrationNews UpdateUttarakhand
सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय हरिद्वार एवं पुलिस लाईन परिसर का किया गया भ्रमण
हरिद्वार/देहरादून। आज दिनांक 15.02.2023 को सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय हरिद्वार एवं पुलिस लाईन परिसर का भ्रमण किया गया । राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवे का प्रथम बार भ्रमण किये जाने पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, अपर पुलिस अधीक्षक, रेलेवेज व उपस्थित जी0आर0पी0 कर्मचारीगण द्वारा आग्रह किये जाने पर स्मृति स्वरूप वृक्षारोपण भी किया गया । भ्रमण उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस में नियुक्त अधि0/कर्म0गण का सम्मेलन लिया गया । सम्मेलन में किसी भी अधि0/कर्म0गण द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी । सम्मेलन के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, महोदय द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया:-
समस्त थाना प्रभारी अपराध नियत्रंण हेतु जनपदीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जहर खुरानी/चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर एक रजिस्टर अद्यावधिक करने व उनके फोटों रेलवे स्टेशनों, रेलवे परिसर एवं वेंटिग हॉल आदि में चस्पा करते हुए व्हाटसएप ग्रुप में भी साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को सोशल मीडिया फेस बुक पेज आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये।
ट्रेनों एवं रेलवे परिसर में चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने हेतु पूर्व में जेल गये अपराधियों के जेल से रिहा होने पर उनकी लगातार निगारानी करने हेतु निर्देशित किया गया।
Cri Mac आदि के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस के अधि0/कर्म0गण को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरों से प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
मानव तस्करी के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस के अधि0/कर्म0गण को एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मानव तस्करी के सम्बन्ध में जनपद में गठित एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशनों पर समय समय पर चैंकिग की कार्यवाही करते हुए इसका इन्द्राज सम्बन्धित अभिलेखों में करने हेतु निर्देशित किया गया।
रेलवे स्टेशनों में बी0डी0एस0/श्वान दल द्वारा समय समय पर चैंकिग की कार्यवाही की जाये।
रेलवे स्टेशनों में नियुक्त पुलिस बल को स्थानीय क्षेत्र में पडने वाले होटल/धर्मशाला/टैक्सी स्टैण्ड/अस्पताल आदि की जानकारी रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस बल को ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया।
नशे के विरूद्व एक अभियान के तहत एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
ट्रेनों में एस्कोर्ट में सशस्त्र पुलिस के कार्मिको को नियुक्त कर उन्हें अस्लाह के साथ एस्कोर्ट डयूटी करने तथा कार्मिकों को शस्त्र प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों में प्रत्येक दशा में संतरी डयूटी सतर्कता के साथ डयूटीरत रहने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्मेलन के दौरान अच्छे कार्य के लिये कान्स0 प्रहलाद राणा चौकी जीआरपी टनकपुर थाना जीआरपी काठगोदाम को पुरस्कृत किया गया।
सम्मेलन/गोष्ठी में निम्न अधि0गण उपस्थित रहे –
1-श्री अमित श्रीवास्तव – पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड।
2-सुश्री अरूणा भारती- अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड।
3-श्री बिपेन्द्र सिंह- प्रतिसार निरीक्षक, जीआरपी लाईन।
4-समस्त थाना प्रभारी जीआरपी उत्तराखण्ड।
5-समस्त शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय जीआरपी उत्तराखण्ड।