सूरत अग्निकांडः कोचिंग सेंटर चलाने वाला गिरफ्तार, लापरवाही के आरोप में सूरत फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारी निलंबित
सूरत। गुजरात के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ जेएन सिंह के मुताबिक, सूरत अग्निकांड ने 20 लोगों की जान ले ली है। इस मामले में कोचिंग सेंटर चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। लापरवाही के आरोप में सूरत फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके मुताबिक, पिछले दो दिनों में सूरत की घटना के बाद पूरे गुजरात में 9395 भवनों को प्रारंभिक निरीक्षण के बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें तीन दिन में जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूरत में 1123 कोचिंग सेंटरों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और उन्हें अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। हम फायर सेफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओवरहॉलिंग पर काम कर रहे हैं और इसे पूरे गुजरात में बेहतर बना रहे हैं।
महापौर और नगर निगम आयुक्त को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिएः वाघेला सूरत अग्निकांड घटना पर गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि महापौर और नगर निगम आयुक्त को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। यह मानव निर्मित आपदा थी। स्थापना के लिए आवश्यक अनुमति किसने दी? नियमों का पालन करना संबंधित अधिकारियों का नैतिक कर्तव्य है।