News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
कोटद्वार में शराब विरोधी आंदोलनकारियों का दमन निन्दनीयः धीरेन्द्र प्रताप
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिला आंदोलनकारियों द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह के प्रशासन द्वारा दमन की निंदा की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों पर वहां मुकदमे बनाए जा रहे हैं वह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि जब जनता नहीं चाहती कि किसी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकानें खुले तो प्रशासन को खास तौर पर महिला शक्ति के विचार का सम्मान करना चाहिए। और जबरदस्ती शराब के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से, जन आकांक्षा का दमन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कोटद्वार के आसपास की नदियों में हो रहे अवैध खनन पर भी चिंता व्यक्त की है और खनन माफियाओं के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।