News UpdateUttarakhand

विदेशी सैर-सपाटा प्रदेश को दिवालिया बनाने के लिए काफीः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी की अगुवाई में विधायकों एवं अधिकारियों समेत 12 सदस्यों की टीम 12 दिनों तक विदेशों का दौरा कर जैविक खेती के गुर सीखेगी, जबकि प्रदेश का आवाम जानता है कि यह सिर्फ गुर सीखने के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाना एवं मौज-मस्ती/सैर सपाटा करना है। नेगी ने कहा कि जो प्रदेश लगभग 65-70 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा हो तथा ब्याज चुकाने व वेतन इत्यादि के भुगतान के लिए बाजारू कर्ज लिया जा रहा हो, ऐसे में विदेशी दौरा प्रदेश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा। नेगी ने कहा कि अगर बाजारु कर्ज की बात करें, तो मार्च 2021 तक यह कर्ज़ 41660 करोड़ तथा वर्ष 2021-22 में 3200 करोड़ अतिरिक्त कर्ज लिया गया यानी कुल मिलाकर (आज की तिथि तक) लगभग 46000 करोड बाजारु कर्ज हो गया द्य नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि जब फर्जी आंकड़ों के आधार पर जैविक खेती एवं कृषि राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर रही है तो यह फिजूलखर्ची क्यों। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि इन विदेशी सैर-सपाटों को रद्द कर प्रदेश को दिवालिया होने से बचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button